बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा से साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल व डाटा वेस रजिस्टर जब्त - ETV Bharat Bihar

Cyber criminal in Nawada एक समय था जब झारखंड के जामताड़ा को साइबर अपराधियों का गढ़ कहा जाता था. अब बिहार का नवादा जिला भी इसमें सक्रिय दिखाई पड़ रहा है. हालांकि इनपर पुलिस का शिकंजा भी लगातार जारी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Cyber criminal arrested from Nawada
Cyber criminal arrested from Nawada

By

Published : Feb 9, 2023, 10:56 PM IST

नवादा :बिहार में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसपर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में नवादा में एक साइबर अपराधी को दबोचा गया (Cyber criminal arrested from Nawada) है. वारिसलीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी बीघा ढिमरा बधार से एक अंतरजिला साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

मोबाइल और रजिस्टर बरामद : गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से दो बड़ा तथा दो छोटा मोबाइल सेट एवं विभिन्न लोगों (ठगी के लिए ग्राहकों का) का मोबाइल नंबर लिखा एक रजिस्टर बरामद किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी पूछताछ के दौरान अपना नाम शंकर कुमार बताया. जो शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना अंतर्गत कबीरपुर गांव का रहने वाला है.

''गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी बीघा का टोला ढिबरापर के पास एक बोरिंग के केविन से 25 मीटर दूर खंधा से युवक को पकड़ा गया. इस दौरान वह ठगी कार्य में संलिप्त था, जबकि आरोपी के साथ रहे 5-6 की संख्या में रहे अन्य जालसाज भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी के पास से 4 मोबाइल तथा एक रजिस्टर जिस पर दर्जनों मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.''- निर्मल कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी

कम उम्र के लोग साइबर अपराध की दुनिया में हो रहे शामिल :बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र में अधिकांश कम उम्र के युवक-युवतियां साइबर अपराध की दुनिया में शामिल हो रहे हैं. आसानी से पैसा कमाने को लेकर महज 10 से 15 दिनों तक साइबर ठगी का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का ठगी गिरोह बना लेते हैं, जिससे काफी कम समय में पैसेवाले बन जाते हैं. फलतः युवाओं को पठन- पाठन के मुकाबले साइबर ठगी का धंधा बेहतर समझ आ रहा है.

ठगी के धंधे में ज्यादा टीन एजर के अलावे अधिकतर छात्र-छात्राएं शामिल हैं. क्षेत्र के शांति एवं अमन पसंद लोगों को 2023 में अपराध खासकर साइबर अपराध का खात्मा करने की उम्मीदें जिले के नए पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीश राहुल से है, अब देखना है कि जनता की उम्मीदें कितनी सही हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details