बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा : अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या - Youth dies in shootout

अकबरपुर थाना क्षेत्र के गंगाट गांव में रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. लोगों का कहना है कि मृतक पंकज सिंह का पहले से ही किसी से विवाद चल रहा था. मामले ने इतना तूल पकड़ा की बात जान लेने तक पहुंच गई. जिसके बाद अपराधियों ने पंकज को निशाना बनाते हुए गोली चलाई गई. मौके पर ही पंकज की मौत हो गई.

nawada
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

By

Published : Aug 25, 2020, 10:59 PM IST

नवादा: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. वहीं नवादा में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


पहले से चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर थाना क्षेत्र के गंगाट गांव में रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. लोगों का कहना है कि मृतक पंकज सिंह का पहले से ही किसी से विवाद चल रहा था. मामले ने इतना तूल पकड़ा की बात जान लेने तक पहुंच गई. जिसके बाद अपराधियों ने पंकज को निशाना बनाते हुए गोली चलाई गई. मौके पर ही पंकज की मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आस-पास के लोग डरे और सहमे हुए हैं तो वहीं पंकज के परिजन में मातम है.

जिले में अपराधी बैखोफ

नवादा में अपराधियों के इस दुस्साहस को देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. इसके पहले भी धमौल ओपी में गोली मारकर एक युवक को घायल कर दिया गया था और रजौली में दिनदहाड़े कुरियर कंपनी मे लूट-पाट की गई थी. सभी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details