नवादा: बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहरबढ़ने लगा है. आए दिन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. हादसे के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया.
भाई के साथ शादी समारोह से लौट रहा था:मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के जिले के रोह थाना क्षेत्र के छनौन गांव के पास हुआ. मृतक की पहचान भीकमपुर गांव के रहने वाले सुभाष कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि दोनों भाई है. दोनों किसी शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
कानूनी प्रक्रिया में लगी पुलिस:इधर, घटना की सूचना मिलते ही रोह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने में लगा दिया है. साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया में लगी है. वहीं, घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव को ले गए. वहीं, जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
चार महीने पहले भी हुआ था हादसा: बता दें कि चार महीने पहले भी नवादा में तेज रफ्तार के कारण एक बड़ासड़क हादसाहुआ था. जहां हादसे में चार लोग घायल हो गए थे. घटना गोविंदपुर नक्सल थाना क्षेत्र के बुधवारा पंचायत के रटनी गांव के पास घटी थी. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डांगरा आहर में पलट गयी. कार सड़क से 10 फीट गड्ढे आहार में जा पलट गई थी. जहां शौच करने गए लोगों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए निजी क्लीनक में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के बाद चारों लोग फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़े- Accident in Nawada: नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा-तफरी के बीच चालक और खलासी फरार