बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - Nawada news

नवादा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ऋषभ कुमार
ऋषभ कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 2:13 PM IST

नवादाःबिहार के नवादा में बेखौफ बदमाशों ने एक बाइकसवार युवक कीगोली मारकर हत्या कर दी. गोली युवक के सिर में मारी गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को चिंताजनक हालत में नवादा से पावापुरी रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ंःNawada Crime: बीएसएफ के दारोगा पुत्र की सुपौल में हत्या, पटना से चलाता था ओला

युवक की गोली मारकर हत्याः मृतक नालंदा जिला के हरिवंश बिगहा गांव का रहने वाला ऋषभ कुमार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात ऋषभ अपने मौसेरे भाई राजीव कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर नवादा शिवदयाल बिगहा अपने रिश्तेदार के यहां आ रहा था. इसी बीच नवादा-नारदीगंज रोड पर बदमाश बाइकसावर एक युवक को पीछे से सिर में गोली मारकर फरार हो गए.

इलाज के दौरान हुई मौतः गोली लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया, जिसे चिंताजनक हालत में नवादा सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया, जहां आज मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

"हमलोग बाइक से नवादा शिवदयाल बिगहा जा रहे थे, इसी बीच पीछे से बाइकसवार कुछ लोगों ने गोली चलाई, हमलोग नीचे गिर गए. कितने लोग थे ये नहीं पता लग सका. फिर किसी तरह इसको लेकर अस्पताल पहुंचे. हमलोगों को कुछ पता नहीं कि किसने ऐसा किया है और क्यों मारा है"-राजीव कुमार, मृतक का मौसेरा भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details