नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि जब आरोपी युवक घर में घुसा था उस वक्त महिला घर में अपने दो छोटे बच्चे के साथ सो रही थी. आरोपी युवक के नशे में होने की बात बतायी जा रही है. पीड़िता ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Nawada Crime News: नशे में विधवा से दुष्कर्म का प्रयास, हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज - नवादा क्राइम न्यूज
नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र में विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी युवक के नशे में होने की बात बतायी जा रही है. पीड़िता ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने कहा कि पति की मौत के बाद से आरोपी की उस पर बुरी नजर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime : नवादा में पति बना बीवी का कातिल, पुलिस आने तक शव के पास ही बैठकर रोता रहा
क्या है मामलाः पीड़िता ने हिसुआ थाने में इस बाबत लिखित रूप से शिकायत दी है. थाने में दिए आवेदन में उसने आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक रात में उसके घर पर आकर दरवाजा पीटने लगा. भद्दी -भद्दी गालियां दी. जब वह घर का दरवाजा खोलकर बाहर आयी तो उस युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला ने बताया कि युवक नशे में था. उसने बताया कि घटना की शिकायत जब उसकी मां से की तो उसने उल्टा पीड़िता के साथ ही गाली गलौज की.
पहले भी की थी छेड़छाड़: पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद वह अकेली ही. जिसका फायदा उठाना चाहता है. कुछ दिन पूर्व भी उसने ऐसी ही हरकत की थी. इस घटना के लिए गांव में पंचायत भी बैठी थी. जहां आरोपी ने माफी मांगते हुए दुबारा ऐसी घटना नहीं करने का आश्वासन दिया था. पंचायती में बैठे पंच भी माफ करने की बात कहे और डांट धमका कर छोड़ दिया था. पंचायत के लोगों ने कहा था कि अगली बार ऐसा करेगा तो थाने में मुकदमा कर इसे सजा दिलायी जाएगी.