बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Nawada: दहेज में बाइक नहीं मिली तो नाराज पति ने पत्नी को मार डाला, चार माह पहले हुई थी शादी - नवादा में नवविवाहिता की हत्या

Murder Of Newly Married Woman In Nawada: नवादा में हत्या का मामला सामने आया है. जहां दहेज की खातिर नवविवाहिता का पीट-पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तफ्तीश में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 5:47 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर आ रही है. जहां चार माह की नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. घटना नवादा मुफ्फसील थाना के अकौना बेलदारी की है. शादी के बाद बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी. उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तफ्तीश में जुट गई.

नवादा में नवविवाहिता की हत्या : परिजनों ने बताया कि चार महीना पहले विनीता की शादी छोटन चौहान के पुत्र मोहन चौहान से हिंदू रीति रिवाज के साथ की गई थी. दहेज में नगद और जेवरात भी दिए गए थे, कुछ रुपए बांकी रह गए थे. उसे लड़की के पिता ने कहा कि बाद में दे दिया जाएगा. लड़का ने शादी के बाद एक बाइक मांग कर ली. बाइक नहीं देने के कारण लड़की को प्रत्येक दिन प्रताड़ित किया जा रहा था.

जांच में जुटी पुलिस: परिजनों ने बताया कि बीती रात लड़की को पीट-पीट कर गले में डंडा लगाकर हत्या कर दी गई. जब लड़की के मायके वाले को पता चला तो लड़की के परिवार वाले नालंदा जिला के लक्ष्मीनिया बीघा से नवादा आए. उन्होंने देखा कि लकड़ी बेड पर गिरी हुई थी. फौरन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.

"दहेज में कुछ पैसा बांकी रह गया था. उसके बाद दामाद ने बाइक की डिमांड कर दी. बाइक नहीं देने पर लड़की को प्रताड़ित करने लगे. शुक्रवार को उसके पति ने उसके पति ने पीट पीट कर हत्या कर दी."- मृतका के परिजन

ये भी पढ़ें:

Nawada Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, घर में बंद कर पीटता था पति

Woman Died In Nawada: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details