बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का लगाया आरोप - नवादा में महिला की मौत

नवादा में महिला की मौत हो गई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस विवाहिता के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में महिला की मौत
नवादा में महिला की मौत

By

Published : Aug 3, 2023, 3:45 PM IST

नवादा:बिहार के नवादामें महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव की है. मृतका की पहचान विनय कुमार की पत्नी पूर्णिमा कुमारी के रूप में की गई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Nawada Crime News: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों का आरोप- पति ने मार डाला

नवादा में महिला की मौत: घटना के संबंध में मृतका के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि बहन की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व केंदुआ गांव निवासी सहदेव सिंह के पुत्र विनय कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही हमेशा किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार इस संबंध में समझौता भी हुआ था. इसके बावजूद मारपीट की जाती थी. बुधवार की रात को 9 वर्षीय बेटी माही से खाना मांगी. खाना खाने के थोड़ी ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तभी उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहा उसकी तुरंत मौत हो गई.

महिला की जहर खाने से मौत:बताया जाता है कि विवाहिता के पति पुणे में बीआरओ में क्लर्क की नौकरी करता है. भाई ने बताया कि घर में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. बुधवार रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तभी उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के संबंध में मायके वाले ने ससुर, सास, ननद पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details