नवादा:बिहार में शराबबंदी कानूनके बावजूद बड़े पैमाने पर शराब कारोबार के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र का है. यहां लावारिस स्थिति में रहे एक चारपहिया वाहन को लगभग 485 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया है. मामले को लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस छानबीन में जुट गई है.
नवादा में शराब बरामद: दरअसल शराब की खेप वारिसलीगंज थाना अंतर्गत मंजौर ग्राम स्थित पूर्व टोला से बरामद की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की. जिस क्रम में एक चार पहिया वाहन में कुल 485.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. लेकिन कोई शराब कारोबारी लावारिस स्थिति में रहे कार को अपना कहने को तैयार नहीं था.
पुलिस का बयान:इस मामले को लेकरवारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि 'शराब और कार को जब्त कर थाना लाया गया है. गाड़ी और शराब किसकी है, यह पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा.'