बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में शराब की बड़ी खेप बरामद, लावारिस कार को कोई नहीं बता रहा अपना - बिहार में शराबबंदी

Liquor Recovered In Nawada: नवादा में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. शराब के साथ पुलिस ने एक चारपहिया वाहन को भी जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में अवैध शराब बरामद
नवादा में अवैध शराब बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 2:38 PM IST


नवादा:बिहार में शराबबंदी कानूनके बावजूद बड़े पैमाने पर शराब कारोबार के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र का है. यहां लावारिस स्थिति में रहे एक चारपहिया वाहन को लगभग 485 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया है. मामले को लेकर उत्पाद विभाग की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

नवादा में शराब बरामद: दरअसल शराब की खेप वारिसलीगंज थाना अंतर्गत मंजौर ग्राम स्थित पूर्व टोला से बरामद की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की. जिस क्रम में एक चार पहिया वाहन में कुल 485.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. लेकिन कोई शराब कारोबारी लावारिस स्थिति में रहे कार को अपना कहने को तैयार नहीं था.

पुलिस का बयान:इस मामले को लेकरवारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि 'शराब और कार को जब्त कर थाना लाया गया है. गाड़ी और शराब किसकी है, यह पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा.'

लगातार पुलिस को चकमा देरहे माफिया:देखा जाए तो शराब माफिया लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शराब का भंडारण कर बिक्री करने में जूटे हैं. हालांकि नवादा पुलिस भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर रही है. पुलिस छापेमारी में लगातार शराब तस्करी का मामला उजागर हो रहा है. बावजूद शराब तस्करों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं, हर रोज नए-नए तरीके से बिहार में शराब लाई जा रही है.

पढ़ें:

नवादा: मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 35 लीटर स्प्रिट बरामद

नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details