बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: लोन के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

बिहार के नवादा में साइबर अपराध के खिलाफ एक अपराधी को पकड़ा गया है. छापेमारी के दौरान गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए अपराधी के पास से एक कार, मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार
नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 7:06 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 6 मोबाइल, एक लग्जरी कार और कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ेंःPatna Crime News: एटीएम से पैसे निकालकर धड़ाधड़ बैग में भरे जा रहा था, गश्ती पुलिस ने जांच की तो खुला राज...

नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तारः बता दें कि नवादा में लगातार साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई भी करती रही है. बुधवार को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले से एक घर से अपराधी को गिरफ्तार किया, जो लगातार इंटरनेट के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहा था.

गुप्त सूचना पर छापेमारीः इस कार्रवाई की जानकारी नगर थाना प्रभारी निरंजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कई अपराधी मौके से फरार हो गए. एक को गिरफ्तार किया गया, जो अलग-अलग राज्यों में लोन के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था. पूछताछ में और भी खुलासे हुए हैं.

"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक कार, मोबाइल फोन और कागजात बरामद किए गए हैं. पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में पता लगाया जा रहा है."-निरंजन सिंह, थाना प्रभारी, नगर

लोन के नाम पर करता था ठगीःगिरफ्तार अपराधियों की पहचान भिखारी राम का 26 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो रोह थाना क्षेत्र के भंडाजोर गांव निवासी है. यह अपने गिरोह के साथ नवादा शहर के रामनगर मोहल्ले में मकान किराए पर लेकर रहता था. वहीं से लोगों को ऑनलाइन लोन के माध्यम से ठगी करने का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details