नवादा:बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गोसपुर बधार व टाटी मीरबीघा से पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेश चौधरी ने रविवार 8 अक्टूबर को वारिसलीगंज थाना में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. लोगों को लकी ड्रा में आपका नंबर आया है बताकर फंसाता था.
इसे भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 21 साइबर अपराधी गिरफ्तार
ऐसे पकड़े गये अपराधीः पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें स्वाट टीम को शामिल किया गया. जांच के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि टाटी मीर बिगहा के बधार में कुछ साइबर अपराधी जमा हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी. जहां से कुल 20 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. इनके पास 25 मोबाइल और काफी संख्या में कस्टमर डाटा बरामद किया गया.
कैसे करता था ठगीः पकड़ाये अपराधियों ने बताया कि ये लोग कस्टमर डाटा में उपलब्ध नंबर पर फोन कर बोलते थे कि आपका नंबर लकी ड्रॉ में निकला है. प्राइज के रुप में 7 लाख 80 हजार रुपये की एसयूवी देने की बात कहता. उनसे कहता कि कार लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के लिए 1999 रुपये जमा कराना होगा. साथ ही यह भी लालच देता था कि यदि कैश लेना है तो 10 मिनट में आपके खाता में जमा हो जाएगा, इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन के रुप में एक रकम जमा कराने को कहता.
इन्हें किया गया गिरफ्तार: गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रवीण कुमार, संजय मिस्त्री, अमित कुमार, अमित कुमार (टू), दिलखुश कुमार, गोपाल कुमार, मनखुश कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, आकेष कुमार, दिलखुश कुमार(टू), नवीन सिंह, बबलू कुमार, सर्वजीत कुमार, पूजन कुमार, शिवालक कुमार, सोनू बिहारी, अंकित कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार तांती.
नवादा पुलिस की कामयाबीः एसडीपीओ ने बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करने में सफलता मिली. आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलते रहेगी. मौके पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. नवादा पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
इसे भी पढ़ेंः साइबर ठगी का हॉटस्पॉट बना बिहार, साल 2022 में 74 करोड़ रुपये की ठगी