नवादा: जिले के कौआकोल पीएचसी में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाया. इसके बाद बारी-बारी से आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण लगाया गया. टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह भी देखा गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से की अपील
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहला डोज आज लगी है अब ठीक 28 दिन बाद उन्हीं लोगों को दोबारा वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए अब भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना होगा.