बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कौआकोल PHC में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत, स्वास्थ्यकर्मियों में दिखा उत्साह - कौआकोल पीएचसी

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को नवादा जिले के कौआकोल पीएचसी में भी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई.

Nawada
कौआकोल PHC में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत

By

Published : Feb 1, 2021, 7:12 PM IST

नवादा: जिले के कौआकोल पीएचसी में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाया. इसके बाद बारी-बारी से आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण लगाया गया. टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह भी देखा गया.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से की अपील
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रिय सहगल ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहला डोज आज लगी है अब ठीक 28 दिन बाद उन्हीं लोगों को दोबारा वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए अब भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना होगा.

यह भी पढ़े:मसौढ़ी PHC में हुई कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, 8 डॉक्टरों समेत 70 कर्मियों को लगी वैक्सीन

450 वैक्सीन हुई प्राप्त
उन्होंने बताया कि पीएचसी में 450 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं. शुरुआती दौर में लगभग 200 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण के दौरान सरकार की सभी गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details