बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्ल्स हॉस्टल की आस में छात्राएं, प्रशासनिक लापरवाही से अब तक शुरू नहीं हो सका निर्माण का काम - हॉस्टल का निर्माण

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार राय का कहना है कि 2018 में शिक्षा विभाग के कर्मी आये और सर्वे करके चले गए. उन्होंने बताया कि यहां करीब 2800 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जिसमें चालीस प्रतिशत छात्राएं हैं.

नहीं शुरू हुआ गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण, छला महसुस कर रही बिहार की बेटियां

By

Published : Aug 19, 2019, 11:45 PM IST

नवादा: बिहार सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए दिन-रात दावे तो करती है. लेकिन उनके बेहतर भविष्य के लिए धरातल पर कुछ करती नजर नहीं आ रही है. बेटियों के शिक्षा क्षेत्र में बेहतरी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सूबे के प्रत्येक प्रखंड में गर्ल्स हॉस्टल खोलने की बात कही गयी थी. गर्ल्स हॉस्टल खोलने की बात को एक साल बीत जाने को है, लेकिन अब तक गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है.

गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरु नहीं होने से बिहार की बेटियां छला हुआ महसूस कर रही हैं. गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए सूबे के कुल आठ प्रखंडों के इंटर विद्यालय को चयनित किया गया था. जिनमें वारसलीगंज स्थित श्री गणेश बी के साहू इंटर विद्यालय भी शामिल था. छात्रावास के लिए जमीन भी मापी गई, जिसे साल भर से अधिक समय हो गए. शिक्षा विभाग के लचर रवैये के कारण अभी तक यहां एक काम नहीं शुरू हो सका है.

ईटीवी से बात करती छात्रा

1 करोड़ की लागत से बनना था गर्ल्स हॉस्टल
गर्ल्स हॉस्टल निर्माण की जिम्मेदारी बिहार आधारभूत संरचना अधिनियम को सौंपी गई थी. जिसका निर्माण 125 फीट लंबे और सौ फीट चौड़े भू-भाग पर किया जाना था. संरचना अधिनियम की ओर से गर्ल्स हॉस्टल के लिए जमीन भी मापी गई. लेकिन बिहार आधारभूत संरचना अधिनियम की लापरवाही के कारण अभी तक गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरु नहीं हो सका है.

गर्ल्स हॉस्टल में होनी थी यह व्यवस्था
शिक्षा विभाग की ओर गर्ल्स हॉस्टल में खाने-पीने, पढ़ाई-लिखाई के लिए रीडिंग रूम, खेलकूद के किए कॉमन कमरा आदि बनाये जाने थे. लेकिन हॉस्टल का निर्माण नहीं होने से इन सारी सुविधाओं का लाभ लेने से छात्राएं वंचित रह जाएंगी.

ईटीवी से बात करते जिला शिक्षा अधिकारी

घर दूर होने से स्कूल आने में होती है दिक्कत- छात्राएं
छात्राओं का कहना है कि विद्यालय आने के लिए समय पर गाड़ी नहीं मिलती है. कभी-कभी गाड़ी छूट जाने पर स्कूल नहीं आ पाते हैं. उनका कहना है कि छात्रावास का निर्माण हो जाता तो यहां रहकर पढ़ाई भी अच्छी तरीके से कर पाते.

15-20 किमी से पढ़ने आते हैं छात्र- प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार राय का कहना है कि 2018 में शिक्षा विभाग के कर्मी आये और सर्वे करके चले गए. उन्होंने बताया कि यहां करीब 2800 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जिसमें चालीस प्रतिशत छात्राएं हैं. 15-20 किमी दूर से छात्राएं यहां पढ़ने आती है. इनकी संख्या को देखते हुए गर्ल्स हॉस्टल की अनुमति मिली थी. लेकिन गर्ल्स हॉस्टल निर्माण को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है.

नहीं शुरू हुआ गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण, छला महसुस कर रही बिहार की बेटियां

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, सभी चयनित विद्यालय जहां एग्जिस्टिंग कस्तूरबा गांधी विद्यालय हैं, वहां गर्ल्स हॉस्टल बनने का प्रस्ताव है. इसके लिए एनओसी स्टेट को भेज दी गई है. इसपर काम चल रहा है, पैसा आने पर चयनित विद्यालयों में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details