बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली यात्रा का निरीक्षण करने 18 को रजौली पहुंचेंगे सीएम, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास - बिहार

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए बिहार पुलिस बल के पुरूष और महिला जवान की तैनाती की गई है. इसके साथ ही एसटीएफ और स्वाट टीम भी तैनात रहेंगे है.

jal jeevan hariyaalee
जल जीवन हरियाली यात्रा

By

Published : Dec 17, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:59 PM IST

नवादाः जिले में जल जीवन हरियाली यात्रा के तीसरे चरण के तहत आगामी18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रजौली अनुमंडल में आगमन होना है. यहां वह योजना से संबंधित स्थलों के साथ ही कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा हरियाली मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं से हुए कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा.

तैयारी में जुटा मजदूर

तैयारियां पूरी
सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगभग पूरी तैयारी की जा चुकी है. शेष बचे कार्यों को युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जिस मार्ग से सीएम को भ्रमण करना है, उन रास्तों पर दहेजबंदी, बाल विवाह और जल जीवन हरियाली से जुड़ी बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई है. सीएम के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो इसके लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.

टिलेज विधि से की गई गेंहू की बुआई

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए बिहार पुलिस बल के पुरूष और महिला जवान की तैनाती की गई है. इसके साथ ही एसटीएफ और स्वाट टीम भी तैनात रहेंगे है. कौशल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दौरे पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
⦁ प्राणचक का भ्रमण
⦁ जीरो टिलेज विधि से की गई गेंहू की बुआई का अवलोकन
⦁ मनरेगा से बना तालाब का अवलोकन
⦁ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
⦁ बहुग्रामीय जलापूर्ति केंद्र का उद्धघाटन

जिला प्रशासन की ओर से स्थापित किए गए स्टॉलों का अवलोकन करने के साथ ही मुख्यमंत्री हरदिया स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जागरुकता सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जहानाबाद के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Dec 17, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details