नवादा: विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने को नवादा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार को उन्होंने नगर परिषद के योजनांतर्गत बुधौल में बने नए बस स्टैंड का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. ये लगभग 7. 27 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. इसके बन जाने से लोगों को भीड़ से निजात मिलेगी.
नवादा में CM ने बुधौल बस स्टैंड का किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी निजात - बुधौल बस स्टैंड
सीएम नीतीश कुमार ने 7.27 करोड़ रुपए की लागत से बुधौल बस स्टैंड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश कुमार
डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि हम लोग शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुहिम चला रहे हैं, जिसे इस बस स्टैंड के शुरू होने से बल मिलेगा. शहर में आए दिन जाम की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को आवागमन में इससे काफी मदद मिलेगी. नवादा वासियों से निवेदन है कि वो शहर को जाम से मुक्ति के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें. साथ ही नवनिर्मित बस स्टैंड पर चलाने वाले दुकानदारों को भी ये कहा कि वो नगर परिषद के कूड़ेदान में ही कूड़ा, कचड़ा डालें.
बात दें कि शहर में बस स्टैंड के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से निजी बसें सड़कों पर लगी रहती थी, जिसके वजह से लोगों को अक्सर जाम की समस्याओं से जूझना पड़ता था. कई बार इसके किए आवाज भी उठाई गई, इसके बाद शहर से बाहर एनएच-31 के पास बुधौल में नए बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति दी गई. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.