बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अकबरपुर थाने में हुई चौकीदारों की परेड, दिए गए विभिन्न निर्देश - अकबरपुर थाने में हुई चौकीदारों की परेड

नवादा के अकबरपुर थाने में आज चौकीदारों की परेड हुई और उन्होंने गावों से मिलने वाली सूचना को तत्काल थाने पर देने को कहा गया.

चौकीदारों की परेड
चौकीदारों की परेड

By

Published : Apr 25, 2021, 9:17 PM IST

नवादाःजिले के अकबरपुर थाना परिसर में रविवार को चौकीदारों की परेड करायी गयी. परेड के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए. उन्होंने गांवों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा उसकी समय से जानकारी देने को कहा.

इस दौरान उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग गांवों के सुरक्षा प्रहरी होते हैं. गांवों की सुरक्षा में आपलोगों की अहम भूमिका होती है. पंचायत चुनाव शुरू होने वाला है ऐसे में आपकी उपयोगिता और भी महत्वपूर्ण है. गांवों में होने वाली घटना या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाने को दें. गांवों में जहां पर भी कच्ची शराब बन या बिक रही हो इसकी सूचना थाने को दे.

चौकीदारों की परेड

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR

वहीं, सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार वर्मा ने कहा कि चौकीदार पुलिस के अंग हैं. अकबरपुर थाना के सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखें. गांव की हर गतिविधियों की जानकारी रखें और इसकी सूचना समय से थाने पर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details