नवादा: बिहार के (Crime in Nawada) नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा घटना में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक बच्चे सहित दो लोगों के लापता होने की सूचना है. घटना के बाद दोनों लड़कों के परिजन परेशान हैं. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन (People Protested Fiercely on Road in Nawada) किया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मुंगेर में चोरी के आरोप में युवक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटते रहे लोग
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नवादा के आईटीआई के समीप लोहानी बिगहा निवासी सुनील कुमार का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार लापता है. वहीं दूसरी ओर जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसीआइत ग्राम के शंकर नाम का 22 वर्षीय पुत्र लापता है. इनके परिजन काफी परेशान हैं. पिता चरित्र प्रसाद यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है.
'वो शनिवार सुबह 10 बजे से लापता है. काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं पता नहीं चल सका है. युवक कई बार घर से गायब हुआ. लेकिन, आ जाता था. अब, वो अभी तक नहीं आया. तब हमलोग परेशान हैं.'- चरित्र प्रसाद यादव, लापता युवक के पिता
लापता 8 साल के मासूम बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि टायर जलाकर अपना विरोध भी जाहिर किया. परिजनों की मांग थी कि उनके बच्चे को सकुशल बरामद किया जाए.