बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: बच्चा और एक युवक अचानक लापता, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम - etv news

नवादा में बच्चा समेत एक युवक लापता हो गया (Two People in Child Missing in Nawada). एक आठ साल का मासूम और एक 22 साल का युवक लापता बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक युवक लापता
एक युवक लापता

By

Published : Jan 9, 2022, 4:02 PM IST

नवादा: बिहार के (Crime in Nawada) नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा घटना में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक बच्चे सहित दो लोगों के लापता होने की सूचना है. घटना के बाद दोनों लड़कों के परिजन परेशान हैं. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन (People Protested Fiercely on Road in Nawada) किया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: मुंगेर में चोरी के आरोप में युवक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटते रहे लोग

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नवादा के आईटीआई के समीप लोहानी बिगहा निवासी सुनील कुमार का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार लापता है. वहीं दूसरी ओर जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसीआइत ग्राम के शंकर नाम का 22 वर्षीय पुत्र लापता है. इनके परिजन काफी परेशान हैं. पिता चरित्र प्रसाद यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है.

'वो शनिवार सुबह 10 बजे से लापता है. काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं पता नहीं चल सका है. युवक कई बार घर से गायब हुआ. लेकिन, आ जाता था. अब, वो अभी तक नहीं आया. तब हमलोग परेशान हैं.'- चरित्र प्रसाद यादव, लापता युवक के पिता

नवादा में बच्चा समेत एक युवक लापता


लापता 8 साल के मासूम बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि टायर जलाकर अपना विरोध भी जाहिर किया. परिजनों की मांग थी कि उनके बच्चे को सकुशल बरामद किया जाए.


लापता अंशु कुमार के पिता सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे खेलते-खेलते बच्चा अचानक लापता हो गया. जिसके बाद, हम लोग काफी खोजबीन किए. लेकिन, बालक नहीं मिला. थाना में आवेदन देने के बावजूद भी थाने के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया.

'अंत में आकर हम लोग नवादा के आईटीआई के पास सड़क जाम कर, प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि हमारे बच्चे की खोजबीन की जाए.'- सुनील कुमार, लापता अंशु कुमार के पिता

लापता बच्चे के पिता ने कहा कि हमें तीन लोगों पर पूर्ण विश्वास है कि ये तीन व्यक्ति ही हमारे बालक को उठाकर ले गए हैं. पूर्व में भी जमीन का विवाद चल रहा था. पूरी जानकारी थाने को दी गई है. फिर भी, उन तीन व्यक्ति से पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जा रही हैं. इस मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन लेने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें-वशिष्ठ नारायण सिंह ने RJD पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप, कहा- NDA में मजबूती से बना रहेगा JDU

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details