बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Love Story: प्यार में धोखा, पांच माह की गर्भवती प्रेमिका को छोड़कर प्रेमी फरार - Etv Bharat Bihar

बिहार के नवादा में गर्भवती प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी फरार हो गया. अब प्रेमिका पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगा रही है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में गर्भवती प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी फरार
नवादा में गर्भवती प्रेमिका को धोखा देकर प्रेमी फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 3:09 PM IST

नवादा :बिहार के नवादा में लव सेक्स धोखा का मामला सामने आया है. जब प्रेमिका पांच माह की गर्भवती हो गई तो प्रेमी छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. 5 महीने की गर्भवती लड़की ने बताया कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलधारा गांव निवासी रविदास के साथ प्यार करती थी. पिछले एक साल से दोनों एक दूसरे से मिलते थे.

थाना पहुंची पीड़िताः पीड़िता के अनुसार लड़का शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. गर्भवती होने के बाद प्रेमिका ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को दी. लड़का ने शादी की बात कही और अपने परिजनों से मुलाकात भी करायी. पीड़िता के अनुसार दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए थे, लेकिन लड़का बहाना बनाकर फरार हो गया. काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद थक हार लड़की थाना पहुंची और प्रेमी के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

बहन से मिलने आता था प्रेमी तो हुआ प्यार : लड़की ने बताया कि उक्त लड़के की बहन का ससुराल उसी के गांव में है. लड़का अक्सर अपने बहन के घर जाया करता था. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया. उसके बाद दोनों में चोरी-छिपे मुलाकात भी होती थी. इसी दौरान लड़के ने शांदी की बात कहकर शारिरिक संबंध बना लिया. जब प्रेमिका गर्भवती हुई तो खुद फरार हो गया.

छानबीन में जुटी पुलिसः बता दें कि इस पूरे मामले पर महिला थाना प्रभारी अंशु प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. लड़की का मेडिकल जांच भी करवा दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा लड़की बालिक है और 5 महीने की गर्भवती है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

"मामले की जानकारी मिली हैय. पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. आवेदन के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा."-अंशु प्रभारी, महिला थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details