बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 महीने पहले हुई थी शादी, पुंछ आतंकी हमले में चंदन कुमार शहीद, भाई ने कहा- 'रात 12 बजे फोन आया था' - ETV BHARAT BIHAR

Chandan Kumar Of Nawada Martyred: जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले में बिहार के नवादा के चंदन कुमार अपने पांच साथियों के साथ शहीद हो गए हैं. उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया है. चंदन ने पांच साल पहले सेना ज्वॉइन की थी.

कश्मीर के पुंछ में नवादा के चंदन कुमार शहीद
कश्मीर के पुंछ में नवादा के चंदन कुमार शहीद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 3:54 PM IST

नवादा के लाल पुंछ में शहीद

नवादा: कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए पांच जवानों में बिहार के लाल चंदन कुमार भी शामिल हैं. उनकी एक साल पहले ही शादी हुई थी. चंदन कुमार आखिरी बार छठ पूजा में अपने घर आए थे. छठ खत्म होते ही ड्यूटी पर चले गए थे. उनके वीरगति के प्राप्त होने की खबर से पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा है लेकिन बेटे की शहादत पर सभी गर्व भी है.

'रात को दी गई सूचना': अभिनंदन कुमार चंदन के मंझले भाई ने बताया कि सूचना रात को साढ़े बारह बजे फोन पर मिली. मेरे से पूछा कि आपका नाम क्या है मैंने अपना नाम बताया. मेरे से पूछे आप चंदन के कौन लगते हैं? मैंने बताया कि मैं उनका मंझला भाई हूं. पहले मुझे फोन पर पूरा समझाया गया, धीरज बंधाया गया और फिर बताया गया कि वे अब नहीं रहे, शहीद हो गए हैं.

"मुझे यकीन नहीं हुआ तो मैंने तीन चार बार कॉल किया. हर बार मुझे एक ही बात चंदन के शहीद होने की बतायी गई. चंदन ने 2017 में सेना ज्वॉइन किया था. उसकी शादी 20 मई 2022 को हुई थी."- अभिनंदन कुमार, शहीद चंदन के मंझले भाई

ईटीवी भारत GFX.

"हमें फोन पर जानकारी दी गई. उधर से पूछा गया कि आप चंदन के भाई बोल रहे हैं. मैंने कहा हां सर उनके बड़े भाई बोल रहे हैं. फिर हमें बताया गया कि वे वीरगति को प्राप्त कर गए हैं. साल डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. पार्थिव शरीर कल तक गांव लाया जा सकता है."-चंदन कुमार के बड़े भाई

आतंकी हमले में नवादा के चंदन कुमार शहीद: चंदन कुमार 89 आर्म्ड रेजिमेंट के जवान थे. वे देश की रक्षा करते हुए पांच अन्य जवानों के साथ वीरगति को प्राप्त हुए हैं. चंदन नवादा के नारोमुरार गांव के रहने वाले थे. उनके पिता मौलेश्वर सिंह और माता का नाम जयंती देवी है. तीन संतानों में चंदन कुमार दूसरे नंबर पर थे. शहीद जवान चंदन के पिता गांव में ही खेतीबारी करते हैं.

एक साल पहले हुई थी शादी: जवान चंदन की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई थी. पांच वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे, जबकि एक वर्ष पहले उनकी शादी धूमधाम से हुई थी. बता दें कि पुंछ जिले में गुरुवार को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए. वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक बलिदानी जवान की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

ईटीवी भारत GFX.

शहीद जवानों के नाम: इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयवा के मुखौटा संगठन पीएएफएफ ने ली है. शहीद जवानों के नाम नायक विरेंद्र सिंह, नायक चालक कर्ण कुमार, रायफलमैन चंदन कुमार, रायफलमैन गौतम कुमार हैं. वहीं एक बलिदानी की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों का हमला: बता दें कि पुंछ जिले में गुरुवार को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान बलिदान और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बलिदान हुए दो जवानों के पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत हैं. इससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जवानों और आतंकियों के बीच हाथापाई हुई हो और कुछ के हथियार भी आतंकी साथ ले गए हों.

इसे भी पढ़ें-

जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ में व्यापक तलाश अभियान, तीन लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू कश्मीर के पुंछ में रहस्यमयी विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Last Updated : Dec 22, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details