नवादा:बिहार के नवादा के रोह प्रखंड के पचोहिया गांव में चल रहे अवैध शराब की भठ्ठी को मुखिया समर्थकों ने को नष्ट कर (Campaign Against Liquor Mafia In Nawada) दिया. ओहारी पंचायत की मुखिया अनीता देवी (Mukhiya Anita Devi) को सूचना मिली की पचोहिया गांव के पास सकरी नदी के किनारे अवैध शराब की भठ्ठी संचालित है. सूचना पुख्ता होने के बाद मुखिया पति के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सकरी नदी के किनारे पहुंचे और अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया.
यह भी पढ़ें:शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO
50 ड्रम देसी शराब के किए गए नष्ट: इस दौरान नदी के किनारे बालू में दबाकर रखे गए लगभग 50 प्लास्टिक के ड्रम को उखाड़ और उसमें तैयार हो रहे जावा महुआ को नष्ट किया गया. इसके अलावा शराब बनाने के बर्तन और कई उपकरणों को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में खलबली मच गई है. इलाके के लोग मुखिया के इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं. इस अभियान में मुखिया को स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.