नवादा :बिहार के नवादा में सड़क हादसा हुआ है. इसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. वेना थाना क्षेत्र यात्री बस के पलटने (Bus overturned in Nawada) से यह हादसा हुआ है.
अनियंत्रित होकर बस पलटी :बताया जाता है कि, वेना थाना क्षेत्र के धमोली गांव के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. बस में 45 लोग सवार थे. बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी. कई लोग बस के नीचे भी दब गए. लोग हताश दिखाई पड़ रहे थे.
बस कंडक्टर की हालत नाजुक : सबसे पहले स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद वेना थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और व बचाव कार्य शुरू किया. कुछ घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घयालों में बस कंडक्टर की हालत नाजुक थी. लिहाजा पुलिस उसे सदर अस्पताल लेकर गयी. जहां उसका इलाज चल रहा है.
''प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने बताया है कि एक बस विपरीत दिशा से आ रही थी. जिसने चमका दिया तो यह बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गयी. बस में लगभग 45 यात्री सवार थे.''- वेना थानाध्यक्ष
फ्लाई ओवर का हो रहा निर्माण : यहां यह बताना भी जरूरी है कि वेना में फ्लाई ओवर बन रहा है. जिस वजह से इलाके के सड़क में कई जगह गड्ढे हैं. यहां पर गुजरने वाली गाड़ियां अक्सर दुर्घटना का शिकार होती है. ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है.