बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSP के प्रदेश प्रभारी पहुंचे नवादा, पार्टी की मजबूती पर की चर्चा - kashiram's death anniversary

नवादा पहुंचे बसपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि पंचात चुनाव में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसमें पार्टी भी उन्हें हर संभव मदद करेगी.

BSP के प्रदेश प्रभारी पहुंचे नवादा
BSP के प्रदेश प्रभारी पहुंचे नवादा

By

Published : Oct 5, 2021, 11:08 PM IST

पटनाःबहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत मंगलवार को नवादा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक और प्रदेश महासचिव दिलीप दास भी मौजूद रहे. वहां पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें- बसपा-कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सपा के संपर्क में, जल्द हो सकते हैं शामिल

बसपा प्रदेश प्रभारी ने इसके बाद बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया. जिला अतिथि गृह में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की समीक्षा लिए वे बिहार के प्रत्येक जिले का दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में वे नवादा पहुंचे हैं.

पार्टी के कार्यकर्ताओं को श्रीकांत ने पंचायत चुनाव में एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें हर संभव मदद करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को बिहार प्रदेश कार्यालय में काशीराम की पुण्यतिथि मनाई जाएगी.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरोज चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अशोक प्रसाद, जिला प्रभारी रामस्वरूप राजवंशी, रामबालक रविदास, कृष्णा चौधरी, विपिन कुमार सिंह, राजपति राम, बाली मांझी, कृष्णा चौधरी तथा त्रिलोकी नाथ यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details