नवादा : बिहार के नवादा में बोलेरो की चोरी (Bolero Thieves in Nawada) हुई है. हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना गांव में घर के पास खड़े बोलेरो वाहन को चोरों ने उड़ा लिया है. इस चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से चोर बोलेरो लेकर भागा है. इसी आधार पर पीड़ित व्यक्ति ने हिसुआ थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
नवादा में बोलेरो की चोरी:यह मामलाजिले के दोना गांव में हुआ. जहां ग्रामीण धर्मवीर सिंह अपने पिता का इलाज कराने के बाद गया अस्पताल से लौटकर बोलेरो को अपने पड़ोसी के घर पास लगा दिया था. सुबह होने पर उसे अपने पिता को इलाज के लिए पटना लेकर जाना था. इसी बीच जब चालक गाड़ी लाने के लिए पड़ोसी के घर पास गया तब वहां पर गाड़ी मौजूद नहीं था.
सीसीटीवी में वारदात कैद:इस बात की जानकारी मिली तब धर्मवीर ने आसपास के घरों के लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्डिंग का जांच करवाया तब जाकर मालूम हुआ कि गाड़ी की चोरी रात में ही कर ली गई है. तभी उसने नजदीकी हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी बोलेरो गाड़ी चोरी होने की सूचना दी है.
"अपने पिता को इलाज के लिए गया लेकर गए थे. वहां से वापस करीब रात 9.30 में गांव पर आए और पड़ोसी के घर के आगे ही वाहन को लगा दिया. आज सुबह में पिता को दिखाने के लिए पटना जाना था. तब हमारे गाड़ी चालक गाड़ी निकालने पहुंचा, उस समय वहां पर गाड़ी मौजूद नहीं था". - धर्मवीर, पीड़ित
हिसुआ पुलिस थाने में चोरी के मामले की शिकायत की गई है. इसी के साथ पीड़ित ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को भी पुलिस को सौंपा है. वहीं पुलिस इस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.