बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित के बाद अब माध्यमिक शिक्षक भी कूदे मैदान में, शुुरु की हड़ताल - नवादा में शिक्षक हड़ताल पर

बिहार में पहले से ही नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं, अब माध्यमिक स्कूल के नियमित शिक्षक भी विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गए हैं. इससे सरकारी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है.

nawada
nawada

By

Published : Feb 26, 2020, 10:13 AM IST

नवादा:जिले में नियोजित शिक्षक के बाद अब नियमित माध्यमिक शिक्षकों ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. मंगलवार को समाहरणालय के पास रैन बसेरा में अपनी कई मांगों को लेकर नियमित शिक्षक हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस हड़ताल के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पर प्रभाव पड़ सकता है.

हड़ताल पर शिक्षक

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर माध्यमिक शिक्षक
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि है माध्यमिक शिक्षक सभी विद्यालयों में पूर्णत तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पर प्रभाव पड़ सकता है. इसकी वजह से परीक्षा परिणाम समय पर आने में देर हो सकती है. वहीं, इस हड़ताल के कारण परीक्षार्थियों में भी रिजल्ट को लेकर आशंकाएं बनी हुई है.

हड़ताल पर शिक्षक

शिक्षकों की मुख्य मांगे

  • समान काम के लिए समान वेतन
  • गैर-सरकारी कार्यों से मुक्ति
  • पुरानी पेंशन पद्धति को लागू करने की मांग

सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन ठप
बता दें कि बिहार में पहले से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं, अब माध्यमिक स्कूल के नियमित शिक्षक भी विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गए हैं. इससे सरकारी स्कूल में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details