नवादा:जिले में नियोजित शिक्षक के बाद अब नियमित माध्यमिक शिक्षकों ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. मंगलवार को समाहरणालय के पास रैन बसेरा में अपनी कई मांगों को लेकर नियमित शिक्षक हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस हड़ताल के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पर प्रभाव पड़ सकता है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर माध्यमिक शिक्षक
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि है माध्यमिक शिक्षक सभी विद्यालयों में पूर्णत तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पर प्रभाव पड़ सकता है. इसकी वजह से परीक्षा परिणाम समय पर आने में देर हो सकती है. वहीं, इस हड़ताल के कारण परीक्षार्थियों में भी रिजल्ट को लेकर आशंकाएं बनी हुई है.