नवादा: बिहार के नवादा जिले में प्रशासन ने अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Nawada) के आरोप में 32 ट्रैक्टर को जब्त (Illegal Sand Minning ) किया हैं. साथ ही 4 चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य चालक मौके से फरार हो गये. ढाढर नदी के गोनर बिगहा बालू घाट (Gonar Bigha sand ghat of Dhadhar river) पर हिसुआ थाना और खनन विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह यह संयुक्त कार्रवाई की गयी है. अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें-यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो..
"दो दिन पूर्व ढाढर नदी के गोनर विगहा गांव के समीप ढाढर नदी घाट से अवैध बालू खनन होने की सूचना मिली थी. इसी को लेकर गुरुवार की शाम हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ बैठक कर छापेमारी की योजना बनाई गई. शुक्रवार की अल सुबह इसे अमलीजामा पहनाया गया. छापेमारी के दौरान नदी घाट से बालू लदे 32 ट्रैक्टर जब्त किये हैं. सभी जब्त ट्रैक्टर के चालक और मालिक के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है."- अमित कुमार, खान निरीक्षक
बड़े अधिकारियों पर हो चुकी है कार्रवाईःबता दें कि बिहार में अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध बालू खनन के मामले में राज्य सराकर की ओर से रोक है. साथ ही कई मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से रोक भी भी है. इसके बाद भी राज्य में अवैध खनन के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध बालू खनन के कारोबार में छापेमारी के दौरान राज्य के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.
पढ़ें-बांका: अवैध बालू खनन में संलिप्त आधा दर्जन ट्रैक्टर जब्त, 5 गिरफ्तार