बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन - राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को भारत के बारे में जानने की उत्सुकता बढाना और भारत क्या है? भारत को सोने की चिड़िया क्यो कहलाता था? इन सभी प्रश्नों को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था.

प्रतियोगिता

By

Published : Nov 11, 2019, 1:57 PM IST

नवादा: जिले के मिर्जापुर सूर्य मंदिर प्रांगण में रविवार को भारत विकास परिषद की ओर से "भारत को जानों " प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में जिले के विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. भारत को जानों प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, सामान्य ज्ञान से संबधित कई प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे.

'उत्सुकता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता'
भारत विकास परिषद के संरक्षक आर.पी साहू ने बताया कि आयोजन में जूनियर टीम में कुल 32 छात्र और सीनियर टीम में कुल 18 छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को भारत के बारे में जानने की उत्सुकता बढाना और भारत क्या है? भारत को सोने की चिड़िया क्यो कहलाता था? इन सभी प्रश्नों को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था.

प्रतियोगिता में शामिल छात्र

ये भी पढ़े-पटनाः राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आगाज, 12 नवंबर को होगा समापन

उत्तीर्ण छात्र हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसमें उत्तीर्ण छात्रों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पटना भेजा जाएगा. प्रतियोगिता में जिलाध्यक्ष रामानंद सेन, सचिव विपिन कुमार, संयोजक सुरेश प्रसाद, ओबजर्वर मुन्ना प्रसाद, सदस्य सत्येंद्र प्रसाद, अजय कुमार, विवेक चंद धीर, पंकज झुनझुनवाला समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details