नवादा: जिले के मिर्जापुर सूर्य मंदिर प्रांगण में रविवार को भारत विकास परिषद की ओर से "भारत को जानों " प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में जिले के विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. भारत को जानों प्रतियोगिता में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, सामान्य ज्ञान से संबधित कई प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे.
'उत्सुकता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता'
भारत विकास परिषद के संरक्षक आर.पी साहू ने बताया कि आयोजन में जूनियर टीम में कुल 32 छात्र और सीनियर टीम में कुल 18 छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को भारत के बारे में जानने की उत्सुकता बढाना और भारत क्या है? भारत को सोने की चिड़िया क्यो कहलाता था? इन सभी प्रश्नों को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था.