नवादा: किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय से निकलकर भगत सिंह चौक, प्रसाद बिगहा, समाहरणालय गेट होते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचा. यहां पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने निकाला किसानों के समर्थन में तिरंगा यात्रा - किसान आंदोलन नवादा
किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा प्रखंड मुख्यालय से निकलकर भगत सिंह चौक, प्रसाद बिगहा, समाहरणालय गेट होते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचा.
यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय परिवार पार्टी के सलाहकार समिति के सदस्य चंदन कुमार ने बताया "नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है. हमारी पार्टी भी सिंधु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन कर रही है. उन्हें सहयोग कर रही है. हमारे राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है कि पूरे भारत में हमलोग किसानों के सम्मान व समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालेंगे."
चंदन कुमार ने कहा "अगर कानून सही है तो इस पर सरकार को बात ही नहीं करना चाहिए. सीधे-सीधे उनकी मांगों को क्यों नहीं पूरा करते हैं. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो मैं जिले के गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करूंगा और फिर दिल्ली के लिए कूच करूंगा."