नवादा: जिले में शुक्रवार को एक ट्वीट से हलचल मच गया. दरअसल, किसी व्यक्ति ने बेमेल जोरी की तस्वीर ट्वीट की थी. जिसे नवादा का बताया जा रहा था. ट्वीट में दावा किया गया था कि गरीबी और मजबूरी के कारण माता-पिता ने 8 साल की नाबालिग की 28 साल के युवक से करा दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल होने रही. जिससे जिला प्रशासन की काफी किरकिरी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ेंः पिता ने 6 हजार में किया नाबालिग बेटी का सौदा, शिक्षक ने किया मामले का पर्दाफाश
ट्वीट में लिखा था 'बिहार के नवादा की ये मार्मिक तस्वीर अपनी गरीबी को बता रही है. अपनी मजबूरियों को बयां कर रही है कि वो हालात कैसे होंगे कि एक मां-बाप अपनी 8 साल की बेटी की शादी एक 28 साल के लड़के से किन परिस्थितियों में किये होंगे. आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी तश्वीर मन को झकझोर कर रख दे रही है.'
मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम यशपाल मीणा ने एसडीएम की अध्यक्षता एक टीम गठित कर मामले की सच्चाई सामने लाने का निर्देश दिया. छानबीन के बाद पता चला कि बच्ची नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की रहने वाली है.
जिसके बाद डीएम के द्वारा गठित टीम मिल्की गांव पहुंची. ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि बच्ची का पालन पोषन जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित ननिहाल में हुआ है. वह अपनी मां के साथ बचपन से वहीं रही है. उसके पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. ग्रामीणों के अनुसार लड़की की उम्र 19 साल से ज्यादा है. करीब डेढ महीने पहले ननिहाल से ही उसकी शादी हुई है. हालांकि अब लड़की का आधार कार्ड भी सामने आ चुका है. जिसमें उसकी जन्म तिथि एक जनवरी 2002 दर्ज है.
'वायरल तस्वीर में दिख रही बच्ची मूल रूप से नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की रहने वाली है. लेकिन शुरू से जमुई स्थित ननिहाल में रही है. ग्रामीणों से पता चला की करीब डेढ महीने पहले ननिहाल से ही उसकी शादी हुई है और उसकी उम्र 1 9 साल से ज्यादा है. इस संबंध में जमुई प्रशासन की जानकारी दे दी गई है. वहां भी जांच की जा रही है.' - यशपाल मीणा, डीएम
वहीं, मिल्की गांव के लोग इस वाकया से काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर गांव को बदनाम करने के लिए किसी सरासती तत्व ने भ्रम फैला है. तस्वीर में दिख रही बच्ची यहां नहीं रही है. वह शुरू से ननिहाल में ही रही है. वहीं से उसकी शादी हुई है. उसकी उम्र 19 साल से ज्यादा है. 8 साल में किसी बच्ची की शादी कैसे हो सकती है.