नवादा:बढ़ते कोरोना संक्रमण को राज्य में लॉकडाउन में चुनौतियों के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने तत्परता के साथ अपना कार्य किया. जिसका नतीजा है कि सड़कों पर सिर्फ नाम मात्र के वाहन दिख रहे हैं. जिले में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े:नालंदा: जेडीयू नेता का अश्लील वीडियो वायरल, होम आइसोलेशन के दौरान हो गए न्यूड
लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर उतरे पदाधिकारी
नरहट प्रखंड अंर्तगत छोटा शेखपुरा बाजार में प्रशासन की टीम को देखते ही वाहन चालकों और दुकान खुले रखने वालों के पसीने छूट गये. शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमिति पासवान, अंचलाधिकारी रजनी कुमारी और थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवाने के लिये शेखपुरा बाजार में उतरे. जिसका नतीजा रहा की सभी दोषियों में हलचल मच गया.
इसे भी पढ़े:बेगूसरायः आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार, एक महीने से पुलिस कर रही थी तलाश
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
नरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने बताया कि कल से दिये गये समय के बाद अगर किसी भी दुकानदार की दुकानें खुली रही तो अब उसको पुलिस का डंडा खाना पडे़गा. इसके साथ ही दुकान को सील करने के साथ-साथ उसपर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा.