बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लाल राहुल वर्मा की फिल्म 'ललक' ने अमेरिका में जीता बेस्ट मूवी का खिताब

राहुल वर्मा दिन प्रतिदिन अपनी क्रिएटिविटी में निखार लाते जा रहे हैं. उसी का यह परिणाम है कि उनकी फिल्म 'ललक' द सीन फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हुई है.

nawada
nawada

By

Published : Mar 1, 2020, 3:11 PM IST

नवादाः जिले के चर्चित युवा अभिनेता राहुल वर्मा की शॉर्ट मूवी 'ललक' ने अमेरिका में बेस्ट मूवी का खिताब जीता है. उन्हें इस फिल्म के लिए अक्टूबर में अमेरिका में आयोजित होने वाली द सीन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ईटीवी भारत से राहुल वर्मा की एक्सक्लूसिव बातचीत:-

सवाल-राहुल आपको ललक के लिए आपके मन में ललक कब जगी?
जवाब-राहुल ने बाताया कि महीने पहले इस फिल्म को बनाया और यह स्टोरी मोहम्मद कामरान के पास लेकर गया और उन्हें यह बताया कि अगर फिल्में बनेगी तो समाज में एक बेहतर मैसेज जाएगा.

सवाल- जब आपने यह फिल्म बनाया तो क्या उम्मीद था कि यह इस मुकाम तक पहुंचेगा?
जवाब- राहुल ने कहा इतना बड़ा मुकाम हासिल करना मैंने कभी सोचा नहीं था, क्योंकि बहुत टफ कंपटीशन था. सिर्फ भारती की फिल्में नहीं थी बल्कि पूरे विश्व की फिल्में इसमें शामिल थी. इन सबके बीच हमने अपनी मेहनत से यह जीत हासिल की है.

सवाल- इस मेहनत और कामयाबी के पीछे किन-किन लोगों का सहयोग मानते हैं?
जवाब- राहुल ने कहा सबसे पहले मैं नवादा वासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिनसे हमेशा हौसला मिलता है. साथ ही मोहम्मद कामरान को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि वह अगर मुझे सहयोग नहीं करते तो मुझे नहीं लगता कि अब फिल्म बना पाता. महज 5 दिनों में इस फिल्म का निर्माण किया और फौरन इसे ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल के लिए भेज दिया और आज मैं जीत गया हूं.

सवाल- जिले के बेहतरी के आपकी कुछ और ख्वाहिशें?
जवाब- मैं चाहता हूं कि नवादा जिला को एक पहचान दूं. इसे रिप्रेजेंट करूं, क्योंकि मैं इसी मिट्टी का हूं. तो चाहता हूं कि कहीं भी रहूं तो इसका नाम रोशन करूं.

सवाल- क्या हमलोग यह उम्मीद कर सकते हैं कि ललक के बाद आगे और झलक देखने को मिलेगा?
जवाब- राहुल ने कहा बिल्कुल, क्योंकि इससे पहले भी हमारी फिल्म ललक द इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई थी और बेस्ट युद्ध डायरेक्ट का किताब मुझे मिला था. अगर सभी लोगों का सहयोग यूं ही मिलता रहा तो मैं सोशल समस्याओं पर फिल्में बनाता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details