बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, हार्डकोर नक्सली मंसूर आलम गिरफ्तार - कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

लॉकडाउन में नक्सल गतिविधियां बढ़ने की सूचना के बाद से एएसपी कुमार आलोक ने अभियान में तेजी ला दी है. उनकी देखरेख में लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक पिछले 10 दिनों में 5 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

नक्सली
नक्सली

By

Published : May 27, 2020, 12:21 PM IST

नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप जंगल से बुधवार की सुबह हार्डकोर नक्सली मंसूर आलम को गिरफ्तार किया गया. मंसूर कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था. एसएसपी कुमार आलोक के आदेश पर एसटीएफ चीता 17 और रजौली पुलिस की संयुक्त ऑपेरशन में हार्डकोर नक्सली मंसूर आलम को गिरफ्तार किया गया. नक्सली मंसूर भानेखाप गांव का रहने वाला है. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में उसे भानेखाप की जंगल से गिरफ्तार किया गया.

कई मामलों में है आरोपी
मंसूर आलम पर रजौली थाना में 21 जुलाई 2017 को कांड संख्या 197/2017 के तहत धारा 147/148/149/353/307 और 27 आर्म्स ऐक्ट दर्ज है. इसके अलावे 18/19/20 यूएपी एक्ट में भी वह नामजद है. साथ ही, इसके खिलाफ गया जिले के बेला थाना में भी कांड संख्या 38/16 नक्सल केस दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.

पिछले 10 दिनों में 5 नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि लॉकडाउन में नक्सल गतिविधियां बढ़ने की सूचना के बाद से एएसपी कुमार आलोक ने अभियान में तेजी ला दी है. उनकी देखरेख में लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक पिछले 10 दिनों में 5 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें सिरदला से तुलसी प्रसाद, रजौली के जमुदाहा से नक्सली सरपंच सिंह, रामधारी सिंह, खड़ग सिंह और भानेखाप से मंसूर आलम का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details