नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और पंचों ने एक प्रेमी जोड़े का विवाह करवाया. इस प्रेमी जोड़े की शादी फतेहपुर एसएसबी कैंप के पास स्थित शिव मंदिर में हुई. ये शादी दोनों पक्षों की सहमति से कराई गई.
नवादा: घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा, पंचों ने मंदिर में करवा दी शादी - नवादा प्रेमी जोड़े की शादी
शादी करने के उद्देश्य से घर से भागे प्रेमी युगल की पुलिस और पंचों ने मिलकर शादी करवा दी. इस शादी में लड़का और लड़की दोनों के परिजन शामिल हुए.
मंदिर में शादी के बाद बहू को लेकर वर पक्ष के लोग अपने गांव चले गए. वहीं, लड़की के परिजन वापस लौट गए. बता दें कि युवक राहुल कुमार नवादा जिले के रहने वाला है. वहीं, लड़की लखीसराय जिले की रहने वाली है.
दोनों परिवार के रजामंदी से हुई शादी
बताया जा रहा है कि ये प्रेमी युगल शादी करने के उद्देश्य से परिजनों को बताए बगैर घर से निकल गए थे. इसी दौरान ये फतेहपुर मोड़ के पास पहुंचे तो पुलिस ने किसी बात पर शक होने की वजह से पहले पूछताछ की और फिर अपनी अभिरक्षा में ले लिया. पुलिस ने दोनों के अभिभावकों को सूचना दी. दोनों के परिजन के पहुंचने के बाद दोनों की रजामंदी से शादी करवा दी गई.