नवादा: जिले में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ मरीज जल्द ठीक भी हो रहे हैं. जिले के 7 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए. इनमें सिविल सर्जन के अंगरक्षक और डब्ल्यूएचओ का एक स्टॉफ भी शामिल है. इसके साथ जिले में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 20 हो गई है.
नवादा में 7 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, प्रमाण पत्र देकर किया गया विदा - WHO
नवादा में 7 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए. उनकी सैंपल नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने घर भेज दिया. नवादा में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 20 हो गई है.
नवादा में कोरोना से स्वस्थ हुए सात मरीजों को सीएस ने कोरोना वरियर्स का प्रमाण-पत्र सौंप कर सम्मानित किया. इनमें सिविल सर्जन के अंगरक्षक, डब्ल्यूएचओ का एक स्टॉफ और एक पुलिसकर्मी भी शामिल था. ये सभी लोग जिले के कुंतीनगर स्थित त्रिवेणी बीएड कॉलेज में इलाजरत थे, इनकी सैंपल कोरोना नेगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया. सिविल सर्जन डां. विमल प्रसाद सिंह ने स्वस्थ हुए मरीजों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
'सुरक्षा ही कोरोना बचाव है'
कोरोना को मात देकर अपने घर लौट रहे कोरोना वरियर्स ने कहा कि प्रशासन की ओर से बहुत अच्छी सुविधाएं दी गई. हम लोग हमेशा मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग कर रहे थे. लोगों से यहीं कहना चाहेंगे कि कम से कम मास्क का जरूर उपयोग करें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. सुरक्षा ही कोरोना बचाव है, जिससे हम और हमारे परिवार सुरक्षित रख सकते हैं. वहीं, नवादा में पिछले एक महीने में 65 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं. रविवार को एक दिन में 11 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें अधिकतर क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर हैं.