नवादा: जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड से आ रहे भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. बीते रात उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर के पास जांच के दौरान यह कार्रवाई की है.
45 कार्टन शराब बरामद
दरअसल बैंक मोड़ के पास उत्पाद विभाग के टीम ने झारखंड की ओर से आ रहे गाड़ी को रोकने का इशारा किया. उसी समय स्कार्पियो चालक गाड़ी आगे बढ़ाकर फरार हो गया. जिसके बाद स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान उसमें से 45 कार्टन शराब बरामद किया गया.