नवादा :बिहार के छपरा में शराब पीने से 40 की मौत (40 died due to drinking alcohol in Chhapra) के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी दौरान नवादा में अलग-अलग छापेमारी में 36 शराबी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के सुखनर बाजार, सिरदला बाजार व रजौली चेक पोस्ट पर की. शराब पीने की पुष्टि के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःकानूनों में खामियों का नतीजा है बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला बढ़ना
सुखनर बाजार में छापेमारीः परना डावर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुखनर बाजार में अभियान चलाया गया. इस दौरान चार शराबी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया एएसआई सतेंद्र शर्मा व पुलिस के साथ सुखनर बाजार में छापेमारी की गई है. गिरफ्तार आरोपी में कारिगिधि के विनोद प्रसाद, दरवारी मांझी, सत्येन्द्र प्रसाद व मंझौली के फूलचंद प्रसाद है.
सिरदला बाजार से तीन गिरफ्तारःदूसरी ओर सिरदला बाजार में तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया है. सिरदला प्रभारी थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि फूल बगान चौक से तीन शराबी को पकड़ा गया है. एएसआई चुनचुन दास व पुलिस बल यह कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में सिरदला बाजार के जितेंद्र कुमार, केंदुआ बिजय नगर हिसुआ के सुधीर कुमार उर्फ गोरेलाल राजबंशी व जय नगर फतेहपुर अकबरपुर के चंदन राजबंशी शामिल है.
रजौली से 29 गिरफ्तारःरजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में 29 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने गंगटा और खानपुर गांव से 3 महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं नवादा में 36 शराबी की गिरफ्तारी के बाद से धंधेबाज में हड़कंप मच गया है.
अब तक 40 की मौतः बता दें कि बिहार के छपरा में हर घंटे जहरीली शराब से मौत(Chhapra Poisonous Liquor Case) का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने से अब तक मृतकों की संख्या 40 के पार पहुंच चुकी है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 लोगों के मौत की पुष्टि की है. जबकि छपरा जिला अस्पताल और पीएमसीएच में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि 13-14 दिसंबर की रात को ये मौतें हुईं थीं.