बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः पिछले 72 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत - banka news

विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नवादा में पिछले 72 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 99 और बांका में 92 नए मरीज सामने आए हैं.

नवादा
नवादा

By

Published : Aug 6, 2020, 12:23 PM IST

नवादाःजिले मे कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अब कोरोना से होने वाली मौतों का भी आंकड़ा बढ़ने लगा है. पिछले 72 घंटे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

72 घंटे में 3 की मौत
नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 निवासी एक शख्स की मौत कोरोना से हो गई. 30 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई.

वहीं, जिले के सिरदला प्रखंड में 55 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर पावापुरी स्थित विम्स में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. साथ ही अकबरपुर के पैजना गांव निवासी किराना दुकानदार की मौत कोरोना से हो गई.

भागलपुर में 99 नए मामले
जिले में पिछले 24 घंटे में 99 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3010 हो गई. जिसमें से 2312 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 667 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं.

बांका में 34 पुलिसकर्मी सहित 92 संक्रमित

जिले में 24 घंटे में सर्वाधिक 92 मरीज सामने आए हैं. जिसमें 34 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस लाइन हॉटस्पॉट बन गया है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 958 हो गई है. जिसमें से इलाज के बाद 516 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल 411 एक्टिव केस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details