नवादाःजिले मे कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अब कोरोना से होने वाली मौतों का भी आंकड़ा बढ़ने लगा है. पिछले 72 घंटे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
72 घंटे में 3 की मौत
नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 निवासी एक शख्स की मौत कोरोना से हो गई. 30 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई.
वहीं, जिले के सिरदला प्रखंड में 55 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर पावापुरी स्थित विम्स में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. साथ ही अकबरपुर के पैजना गांव निवासी किराना दुकानदार की मौत कोरोना से हो गई.