बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 24 लोगों ने कोरोना को दी मात, 94 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे कोरोना योद्धा का कहना है कि जब यहां आये तो चिंता सता रही थी. लेकिन यहां हमलोगों का अच्छी तरीके से देखभाल हुआ. लक्षण पाए जाने पर घबराएं नहीं उसकी जांच करवाएं. अगर पॉजिटिव आ भी जाते हैं, तो आइसोलेशन वार्ड में अच्छी तरह से देखभाल हो रही है.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 10, 2020, 4:49 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 6:55 AM IST

नवादा : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच सुकून की खबर आई है. मंगलवार को 24 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से अपने-अपने घर भेज दिया गया. इस दौरान उन्हें कोरोना वरियर्स के प्रमाण पत्र सौंप कर विदा किया गया.

आइसोलेशन वार्ड में अच्छी तरह से हो रही है देखभाल
स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे कोरोना योद्धा का कहना है कि जब यहां आये तो चिंता सता रही थी. लेकिन यहां हमलोगों का अच्छी तरीके से देखभाल हुआ. लक्षण पाए जाने पर घबराएं नहीं उसकी जांच करवाएं. अगर पॉजिटिव आ भी जाते हैं, तो आइसोलेशन वार्ड में अच्छी तरह से देखभाल हो रही है.

94 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
जिस तरह से लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ठीक उसी रफ्तार से रिकवरी भी हो रहा है. लेकिन चिंता का विषय यह है कि पिछले एक सप्ताह में 100 के करीब कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तो एक दिन में एकबार में दर्जनों संक्रमितों की संख्या निकल कर आ रही है. फिर भी अब तक के 165 संक्रमितों में से 94 केसेज का रिकवरी होना राहत देने वाली खबर है .

Last Updated : Jun 10, 2020, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details