नवादा: जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा के 5वें दिन भी कदाचार के आरोप में 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. बता दें कि प्रथम पाली में 16 हजार 133 परीक्षार्थी उपस्थित और 238 अनुपस्थित रहे. वहीं, द्वितीय पाली में 19 हजार 210 परीक्षार्थी उपस्थित और 312 अनुपस्थित रहे.
इंटर परीक्षा में 5वें दिन कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी निष्कासित - Munna Bhai arrested
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा के 5 वें दिन परीक्षा से 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.
इन केंद्रों पर परीक्षार्थी हुए निष्कासित
जानकारी के अनुसार मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी सुमन कुमार के स्थान पर रूपेश कुमार, मदबुरासनी इंटर कॉलेज रजौली से परीक्षार्थी पूनम भारती के स्थान पर पुष्पा भारती और परीक्षार्थी किरण कुमारी के स्थान पर निभा कुमारी को प्रशासन ने परीक्षा देते हुए पकड़ लिया. परीक्षा प्रशासन कहना है कि गिरफ्तार मुन्ना भाई पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इंटर स्कूल आंती परीक्षा केंद्र से महेश पांडेय और नवल कुमार को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है.
जिला प्रशासन की रणनीति रही सफल
बता दें कि कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल संचालन में जिला प्रशासन की रणनीति सफल रही. अधिकारियों की पैनी नजर का ही नतीजा है कि जिले में वह तस्वीर नहीं दिखी जो पिछले कई परीक्षाओं में देखने को मिलती थी.