बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की ओर से वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. अकबरपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की. फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

NAWADA
नवादा

By

Published : Nov 4, 2020, 4:56 PM IST

नवादा: जिले में बाइक चोरी के मामले में अकबरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में छापामारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

चोरी की बाइक बरामद
थानाध्यक्ष प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि जलालपुर गांव में चोरी की बाइक होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में अनि मुन्ना कुमार वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इसी सिलसिले में कौशल कुमार के घर के आगे लगी बाइक की जांच के क्रम में पूछताछ की गई. इसके के बाद मामला संदिग्ध देख बाइक के साथ युवक को हिरासत में ले लिया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार कौशल कुमार ने बताया कि उसने बाइक की चोरी पटना एनआईटी के पास से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के प्रत्यूष श्रीवास्तव के सहयोग से की है. इसके बाद नंबर प्लेट बदलकर बिक्री का प्रयास किया जा रहा था. कौशल के बयान के आधार पर प्रत्यूष को भी हिरासत में लिया गया. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details