बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अवैध हथियार के साथ 15 बदमाश गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - bihar news

घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामले की सूचना के बाद जांच के दौरान पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया.

नवादा
नवादा

By

Published : May 31, 2020, 4:03 PM IST

नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिथौरी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से छिपे 15 लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रायफल, देसी कट्टा, 315 बोर रायफल के 19 जिन्दा कारतूस, दो तलवार समेत कई धारदार हथियार बरामद किए हैं. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मारपीट के बाद हुई थी गोलीबारी
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इस, घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने मो. इसराफिल के बच्चे के साथ मारपीट की थी. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस क्रम में बचाव में आये युवकों के साथ भी मारपीट की गयी थी. इसको लेकर प्रथम पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद नाराज अपराधियों ने शनिवार की देर शाम मो. इसराफिल के घर पर गोलीबारी आरंभ कर दी थी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. घायल लोगों को इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
इसको लेकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के जवानों ने घर की घेराबंदी कर कई अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने घर में मौजूद परवेज आलम, मो. नेयाजउद्दीन, मो. सरफराज, मो. समीर, मो. आलम, मो. अफरीदी, मो. सहबाज, मो. शाहिद नवाज, मो. अरशद, मो. तुफैल खान, मो. जिशान हुसैन, मो. काशीफ महबूब, मो. तौसीफ, मो. महफूज आलम और मो. सफतर अली को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर थाने में कांड संख्या 271/20 दर्ज कर सभी पन्द्रह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details