बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौत, 4 घायल - हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

हिसुआ-राजगीर पथ पर डोमन बिगहा ग्राम के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो पलटते हुए सड़क से 20 फीट दूर जाकर गहरे खेत में जा गिरी. दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

road accident in nawada
road accident in nawada

By

Published : Jul 18, 2020, 2:58 PM IST

नवादा:जिले में हिसुआ-राजगीर पथ पर डोमन बिगहा ग्राम के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. शनिवार की सुबह लॉकडाउन में हिसुआ नगर पंचायत निवासी पांच दोस्त कार से घूमने निकले थे. अचानक ही उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में 5 दोस्तों में 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी 4 घायलों का इलाज जारी है

सड़क से 20 फीट दूर जाकर गिरी कार
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सभी युवक बस्ती बिगहा बाजार से चाय पीकर लौट रहे थे. तभी हिसुआ-राजगीर पथ पर डोमन बिगहा ग्राम के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो पलटते हुए सड़क से 20 फीट दूर जाकर गहरे खेत में जा गिरी. दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हिसुआ नगर पंचायत के पांचू मोहल्ला निवासी ये पांचों दोस्त शनिवार की सुबह राजगीर रोड की ओर निकले थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. साहेब टेलर के बेटे मोहम्मद तौसीफ की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं राजेश कुमार के बेटे सागर कुमार, धर्मेद्र कुमार के बेटे राकेश कुमार, मोहम्मद ईसराफिल के बेटे मो. राजा, मो. गिलानी के बेटे मो.मकसूद जख्मी है.

दो की हालत चिंताजनक
बताया जा रहा है कि घायलों में शामिल राकेश कुमार और मो. राजा की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इन दोनों को बेहतर इलाज के लिए नवादा भेज दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details