नालंदा : बिहार के नालंदा में घर से टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड (Nalanda Murder) से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है. वारदात परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलिच गांव की है. मृतक की पहचान विक्रम कुमार (उम्र 30 साल ) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है. लेकिन हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. वहीं, वारदात के संबंध मृतक के परिजनों ने बताया कि रात को गांव के किसी परिचित ने साढ़े 10 घर से बुलाया, वो जब घर से निकला तो उसके बाद से घर लौटकर नहीं आया.
ये भी पढ़ें- Gaya News: DM ने सेना के सभी फायरिंग अभ्यास को रोकने के लिए लिखा पत्र, तोप का गोला गिरने से हुई थी 3 लोगों की मौत
युवक की गोली मारकर हत्या: वारदात का पता तब चला जब सुबह-सुबह गांव के लोग जब टहलने निकले हुए थे. लोगों ने देखा कि एक खून से लथपथ युवक का शव पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली उस स्थान पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्थानीय लोगों ने ही परवलपुर थाने को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर परवलपुर थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि ये हत्याकांड पहले चल रहे विवाद के कारण हत्या हुई है.
"जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूर्व के विवाद के चलते विक्रम कुमार का मर्डर हुआ लगता है. हम मौके पर जांच कर रहे हैं. सबूत इक्ट्ठा कर रहे हैं. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. अभी हत्या की वजह पूरी तरह से सपष्ट नहीं है"-रमन प्रकाश वशिष्ट, थानाध्यक्ष, परवलपुर