बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में एक शख्स की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद को लेकर वारदात को दिया अंजाम - दीपनगर थाना क्षेत्र

नालंदा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार गांव के किसी व्यक्ति से मृतक का कई दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. इस मामले में पहले मारपीट की घटना भी हो चुकी है.

एक शख्स की गोली मार कर हत्या
एक शख्स की गोली मार कर हत्या

By

Published : Mar 10, 2020, 10:22 AM IST

नालंदा: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी आए दिन लूट, चोरी, छिनतई और हत्या जैसै अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी गांव का है. जहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
युवक की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक महेश शर्मा घर में था. उसी बीच उसे किसी ने गोली मार दी. परिजनों के अनुसार गांव के किसी व्यक्ति से मृतक का कई दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. इस मामले में पहले मारपीट की घटना भी हो चुकी है और आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के शामिल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला जमीन का विवाद है. घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं, पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details