बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में युवक की हत्या कर शव घर के दरवाजे पर फेंका, गांव में तनाव - खुदागंज थाना क्षेत्र

नालंदा में एक युवक (Crime In Nalanda) की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई. उसके बाद लाश को घर के दरवाजे पर ही फेंक दिया गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पढ़े क्या है मामला....

नालंदा में युवक की हत्या
नालंदा में युवक की हत्या

By

Published : Mar 7, 2022, 12:32 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा से एक बार फिरयुवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां खुदागंज थाना क्षेत्र (Khudaganj Police Station) के महमूदा गांव में एक युवक की हत्या (Youth Murder In Nalanda) के बाद हत्यारों ने शव को उसके घर के दरवाजे पर फेंक दिया और फारार हो गए. शव दरवाजे पर फेंका देख लोग हैरान हो गए और इसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना के बाद कई थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा में युवक की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया कत्ल का आरोप

घर से बुलाकर की गई हत्याः बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसकी लाश को घर के दरवाजे पर फेंक दिया. सूत्रों की मानें तो मृतक विदेश में रहकर नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही वो अपने गांव लौटा था और जमीन खरीद कर वो अपना मकान बनवा रहा था. मृतक अपने घर का इकलौते पुत्र बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -भागलपुर: कैश, सोने की चेन व अगूंठी के लिए बहू की हत्या

घर पर ही छोड़ दिया था अपना फोनः घटना की जानकारी परिवार वालों को सुबह लगी. जब देर रात लोगों ने युवक की खोजबीन की. जब वो नहीं मिला तो सुबह होने के इंतजार में घर चले आए. युवक अपना फोन घर पर ही छोड़ कर गया था. देर शाम खाना खाते वक़्त किसी ने कॉल कर उसे बुलाया था. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है.

हत्या का कारण स्पष्ट नहींःघटना की सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ़्तीश में जुट गई है. प्रथम दृष्टया में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details