नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव में पानी से भरे पाइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बकरा गांव निवासी स्व हारो केवट के 35 वर्षीय पुत्र संजय केवट के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक विकलांग था.
नालंदा: पानी भरे पाइन में डूबने से युवक की मौत - nalanda
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम शौच के लिए युवक घर से बाहर गया था. काफी देर तक घर नहींं लौटने पर परिजनों ने रातभर काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं कुछ पता नही चल सका. सोमवार की सुबह लोगों ने पानी से भरे पाइन में तैरता हुआ शव देखकर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर सीओ राजीव रंजन पाठक, थानाध्यक्ष अभय कुमार, सरपंच चन्द्रमौली प्रसाद और हरखनन्दन चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग पाइन से शव को बाहर निकाला.
सीओ ने दिया मुआवजा का आश्वासन
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया. सीओ ने मृतक के परिजन को नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है. अचानक हुई युवक की मौत से गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया. युवक दो भाइयों में बड़ा था. विकलांग होने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी.