बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बीच सड़क युवक को गोलियों से भूना - arjun chauhan

सोंनडीहा पुल के पास अपराधियों ने युवक को घेर लिया और उसके सिर में ताबड़तोड़ 8 गोलियां मारीं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रोते हुए परिजन

By

Published : May 1, 2019, 1:26 PM IST

नालंदाः जिले में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात जिले के सरमेंरा थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव में अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पूरे परिवार को थी मारने की साजिश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अर्जुन चौहान अपने परिवार के साथ धनामा कायचक यज्ञ देखने गया था. यज्ञ देखकर जब वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था तो सोंनडीहा पुल के पास 10 की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया. बाद में उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. युवक को सिर में 8 गोली मारी गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल से परिवार के अन्य सदस्य जान बचाकर भागने में सफल रहे. परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की योजना बनाई थी.

मृतक का शव और बयान देते हुए भाई

गांव के लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजन ने बताया कि पूर्व में भी गांव के ही रामा यादव, राजू यादव, राकेश यादव, मदन यादव और राजकुमार यादव के साथ गोलीबारी की घटना को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर बीती रात इन लोगों ने मिलकर अर्जुन चौहान की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details