बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: नालंदा में युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - Dead Body Found In Nalanda

बिहार के नालंदा में युवक का शव पेड़ से लटका मिला. इस घटना के बाद से इलाने में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 2, 2023, 3:54 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में युवक का शव बरामद (Dead Body Found In Nalanda ) हुआ है, जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के समीप की है. युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंःBettiah Rail Accident : बेतिया में दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस.. बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हैः शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ला निवासी रवि कुमार उर्फ़ आदित्य राज (28) के रूप में की गई है. उसके पिता विजय यादव होमगार्ड जवान के पद पर तैनात हैं. परिजनों को शक है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से आत्महत्या का रूप दिया गया है. हलांकि परिजन इस बात को खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

सट्टा लगाने का काम करता थाः परिजनों ने बताया कि मृतक कई बार सट्टा में पैसा हार चुका है. घर से एक लाख रुपए मांगकर निकला था उसके बाद वापस नहीं लौटा था. किसी ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए उनके परिजनों को दी थी. जिसके बाद मृतक की पहचान हुई है. पीड़ित पिता नालंदा समाहरणालय में होमगार्ड जवान के पद पर तैनात हैं. मृतक युवक घर से निकला उसके बाद वापस नहीं लौटा. फिल्हाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

"घर में नहीं के बराबर रहता था. कभी आता तो कभी नहीं आता. कोई भी बात हमें नहीं बताता था. मेरे से जमीन भी बांट लिया था. घर से एक लाख रुपए लेकर निकला था, उसके बाद लौट के नहीं आया. लोगों के द्वारा जानकारी मिली कि उसका शव बरामद हुआ है. घटना कैसे हुई हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है."- विजय यादव, मृतक के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details