नालंदा:बिहार के नालंदा में अपराध (Crime In Nalanda) चरम पर है. एक के बाद एक आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. ताजा मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक का पेड़ से लटका शव मिला है. मंगलवार सुबह नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीसराय मोड़ बाजार समिति के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश के गृह जिले में JDU नेता का मर्डर, 6 माह पहले भतीजे की भी हुई थी हत्या
युवक का शव मिलने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. युवक की पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय आभास कुमार के रूप में की गई है. परिजनों की मानें तो बीती रात खाना खाकर 10 बजे किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.