बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोरे में बंद मिले युवक के शव की हुई पहचान, DNA टेस्ट के लिए हाथ पैर भेजा गया पटना - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा के नारी गांव में एक लावारिस बोरी बरामद (youth Half Dead Dody Found In Nalanda) हुई, जब बोरी को खोला गया तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है.

युवक (फाइल फोटो)
युवक (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 18, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 1:43 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र (Noorsarai Police Station) के नारी गांव में बीते बुधवार को बोरी में बंद युवक की टुकड़ों में मिली लाश की पहचान हो गई है. मृत युवक के हाथ और पैर (Young Man Hand Leg Found In Bag At Nalanda) से उसकी पहचान 26 वर्षीय विकास कुमार चौधरी (Young Man Vikas Kumar Chowdhary) पिता नरेश चौधरी के रूप में हुई है, युवक धड़ अब तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही पुलिस युवक के शरीर, बाइक और मोबाइल की तलाश में भी कर रही है. मृतक के हाथ पैर को डीएनए के लिए पटना भेज गया है.

ये भी पढे़ंःदिल्ली की तरह नालंदा में हत्याः बोरी में मिला कटा हुआ हाथ और पैर

16 नवंबर से गायब था युवकः मृतक के पिता नरेश चौधरी ने बताया कि उनका बेटा 16 तारीख को बाइक लेकर घर से निकला था. उसने बताया था कि वो पावापुरी जा रहा है, जब देर शाम तक नहीं लौटा तो दोबारा परिजनों ने कॉल किया तो बोला कि वो नालंदा में है, थोड़ी देर में घर आ जाएगा. उसके बाद सब लोग सो गए. जब सुबह नहीं लौटा तो फोन किया गया, उसके बाद उसका फोन ऑफ बताने लगा. जिसके बाद वो लोग घबरा गए और उसकी तलाश में जुट गए. परिजनों ने स्थानीय थाना सिलाव में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

परिजनों ने की शव की पहचानः उधर, बुधवार को अचानक देर शाम अज्ञात व्यक्ति का बोरी में बंद दो हाथ और पैर मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जब लापता विकास के परिजनों को इसकी सूचना मिली कि अज्ञात युवक का दो हाथ और दो पैर मिला है तो वो लोग देखने सदर अस्पताल पहुंचे. जब परिजन यहां पहुंचे तो उसके हाथ और पैर के निशान से पहचान हुई है. लेकिन अभी शरीर का अन्य हिस्सा बरामद नहीं हुआ है, जिससे संशय बरकरार है. बताया जा रहा है कि हत्यारे ने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके हाथ और पैर को बोरी में भरकर फेंक दिया होगा. फिल्हाल पुलिस युवक के मोबाइल, बाइक और शरीर के अन्य हिस्से की तलाश में जुट गई है. लेकिन परिजन किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं.

"मेरा बेटा 16 तारीख को बाइक लेकर पावापुरी जाने की बात कहकर घर से निकला था, जब देर शाम तक नहीं लौटा तो हमने कॉल किया तो बोला कि वो नालंदा में है, थोड़ी देर में घर आ जाएगा. उसके बाद सब लोग सो गए. जब सुबह नहीं लौटा तो फोन किया गया तो मोबाइल बंद था. फिर हमने थाने में रिपोर्ट लिखाई, लेकिन वो नहीं मिला. आज शव मिलने की खबर सुनकर आए तो देखा कि मेरे बेटा का ही हाथ पैर काट कर फेंक दिया है कोई, उससे किसी की दुश्मनी नहीं थी"- नरेश चौधरी, मृत युवक के पिता

''ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी. बोरे से दो हाथ और दो पैर कटे हुए मिले हैं. हत्या की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांव और जिले के कई थानों से संपर्क किया गया है. हत्या निर्मम तरीके से की गई है. पुलिस तकनीकी जांच कर रही है. '' - वीरेंद्र चौधरी, नूरसराय थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही मामले की जांचः वहीं, पुलिस युवक के शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश में जुट गई है. चौकीदार राजेश कुमार की मानें तो स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि बोरी में बंद किसी व्यक्ति की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया है. इसकी सूचना नूरसराय थाने को दी. पुलिस ने बोरी को कब्जे में लिया और उसे खोल कर देखा तो अज्ञात युवक का दो हाथ और दो पैर बरामद निकला. दोनों हाथ व पैर देखने से यह मालूम पड़ता है कि किसी की हत्या कर शव के टुकड़े किये गये हैं. शव देखने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि शव का टुकड़ा किसी युवक का है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details