बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

भीड़ ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इसी दौरान किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ ला रही थी. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

nalanda
नालंदा

By

Published : Sep 28, 2020, 4:36 PM IST

नालंदा: जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शनिवार की रात लोगों ने एक युवक की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव निवासी रमेश केवट के रूप में की गयी है.

मृतक की पत्नी कंचन देवी ने मलबिगहा के सिकंदर केवट, मिर्जापुर के देवेन्द्र केवट, उसकी पत्नी और एक अन्य को नामजद किया है. साथ ही कई अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने देवेन्द्र केवट और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात को करीब एक बजे देवेन्द्र के घर से चोर-चोर का हल्ला हुआ था.

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने पीट पीटकर किया अधमरा
देवेन्द्र ने बताया कि तीन युवक उसके घर में घुसे थे. इनमें से एक उसका मोबाइल निकाल रहा था. खटपट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई. चोरों को देखते ही उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर कई ग्रामीण वहां जुट गए. इस दौरान दो युवक भाग निकले. वहीं रमेश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. भीड़ ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. इसी दौरान किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ ला रही थी. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस सभी बिंदुओं से कर रही जांच
थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बाइक एक किलोमीटर दूर बंगपुर गांव के पास से बरामद की गयी है. देवेन्द्र और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक की जेब से मिले मोबाइल से सुराग ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गयी है. मृतक युवक तामिलनाडु में रहता था. लॉकडाउन के कारण वह घर आया हुआ था. पत्नी का आरोप है कि उसी गांव का सिकंदर उसे घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी. प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details