बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बढ़ती ठंड के मद्देनजर ऊनी कपड़ों की बढ़ी डिमांड, लगाया गया कश्मीरी मेला - ऊनी कपड़ों की बिक्री

नालंदा में कश्मीरी मेले में कश्मीर से आने वाले कई प्रकार के ऊनी कपड़ों की बिक्री की जा रही है. जहां बड़ी संख्या में लोग जाकर अपने पसंद के गर्म कपड़े खरीद रहे हैं.

NALNDA
ऊनी कपड़ों की बढ़ी डिमांड

By

Published : Dec 11, 2019, 10:52 PM IST

नालंदा: उत्तर भारत समेत पूरे देश में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है. गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग ऊनी कपड़ों की दुकान पर जुटने लगे हैं. शहर के चौक-चौराहों पर भी गर्म कपड़ों की बिक्री के लिए दुकानें सज गई हैं. लोगों की मांग के मुताबिक दुकानदार गर्म कपड़े रख रहे हैं. वहीं, बिहारशरीफ शहर में कई जगहों पर गर्म कपड़ों के लिए कश्मीरी मेला भी लगाया गया है.

गर्म कपड़े की हो रही खरीदारी
बता दें कि कश्मीरी मेले में कश्मीर के आने वाले कई प्रकार के ऊनी कपड़ों की बिक्री की जा रही है. जहां बड़ी संख्या में लोग जाकर अपने पसंद के गर्म कपड़े खरीद रहे हैं. ग्राहकों की मानें तो वे अपनी पसंद के कपड़े खरीद कर ले घर ले जा रहे हैं. किसी को शॉल तो किसी को स्टोल पसंद आ रहा हैं तो वहीं कोई जैकेट की खरीदारी कर रहा है. वहीं दुकानदारों ने बताया कि उनके पास तरह-तरह के गर्म कपड़े हैं. दुकानदारों के मुताबिक लोगों को बजट के अनुसार गर्म कपड़े उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

ऊनी कपड़ों की बढ़ी डिमांड

गर्म कपड़ों की बढ़ी डिमांड

  • उत्तर भारत समेत पूरे देश में ठंड ने दी दस्तक
  • शहर के चौक-चौराहों पर गर्म कपड़ों की सजी दुकानें
  • कई जगहों पर गर्म कपड़ों के लिए लगाया गया कश्मीरी मेला
  • बजट के मुताबिक उचित दाम पर उपलब्ध कराये जा रहे गर्म कपड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details